Joharlive Desk
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र का आज सातवां दिन है। राज्यसभा ने कृषि से संबंधित तीन विधेयकों को ध्वनि मत से पारित कर दिया है। इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह नौ बजे तक के लिए स्थगित हो गई है। ऊपरी सदन में विधेयक को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की। तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने उपसभापति के सामने रूल बुक फाड़ दी। वहीं कांग्रेस और आप सांसद वेल में पहुंच गए। इतना ही नहीं सांसदों ने आसन के सामने लगे माइक को तोड़ दिया। चर्चा के दौरान कांग्रेस ने विधेयक को किसानों के डेथ वारंट पर हस्ताक्षर करने जैसा बताया।
राज्यसभा से पास हुए कृषि विधेयक
विपक्ष के भारी हंगामे और नारेबाजी के बीच ऊपरी सदन ने ध्वनि मत से कृषि संबंधी विधेयकों को पास कर दिया है। इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही को सोमवार सुबह नौ बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
दोबारा शुरू हुई राज्यसभा की कार्यवाही
राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हो गई है। वहीं कृषि विधेयकों के विरोध में सदन के वेल में विपक्षी सांसदों द्वारा लगातार नारेबाजी की जा रही है।