Ranchi : झारखंड में कृषि अभियंत्रण निदेशालय बनेगा. इसको लेकर केंद्र की विशेष कमिटी में झारखंड एग्रीकल्चर मशीनरी टेस्टिंग सेंटर में कार्यपालक पदाधिकारी राजेश प्रसाद सिंह को शामिल किया गया है.
केंद्र सरकार की है योजना
दरअसल, केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यों में कृषि अभियंत्रण निदेशालय बनाने की योजना बनाई है, जिसे लेकर संसद की स्थाई समिति ने अनुशंसा की थी. इसके तहत राज्य में भी कृषि क्षेत्र में यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक अलग निदेशालय स्थापित किया जाएगा. इस नई पहल के लिए केंद्र ने एक विशेष कमेटी का गठन किया है, जो कृषि अभियंत्रण निदेशालय के गठन की रूपरेखा पर विचार करेगी.
पूर्व कृषि सेवा अधिकारी रहे हैं राजेश प्रसाद
इस कमेटी में झारखंड के सेवानिवृत्त कृषि सेवा अधिकारी राजेश प्रसाद सिंह को भी शामिल किया गया है. राजेश प्रसाद सिंह वर्तमान में झारखंड एग्रीकल्चर मशीनरी टेस्टिंग सेंटर में कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में अनुबंध पर कार्यरत हैं.
कृषि नीति पर अहम सुझाव देगी कमिटी
वहीं, कमेटी के अध्यक्ष तमिलनाडु इंजीनियरिंग कॉलेज के डॉ. आज मुरूगन होंगे. कमेटी में विभिन्न राज्यों के कृषि और ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञों को शामिल किया गया है, जिनमें बिहार के डॉ. प्रीतम चंद्र, पश्चिम बंगाल के डॉ. प्रवीण विश्वास, डॉ. विजय कुमार (डिपार्टमेंट ऑफ रिन्यूएबल एनर्जी) और आईसीएआर के डॉ. देवेंद्र ढींगरा शामिल हैं. कमेटी के द्वारा कृषि नीति पर अहम सुझाव दिए जाएंगे, जिनके आधार पर केंद्र सरकार अपनी नीति तय करेगी और भविष्य में कृषि यंत्रीकरण को लेकर योजनाओं को लागू करने का कार्य करेगी.
Also Read: झारखंड की 56 लाख महिलाओं का इंतजार खत्म, थोड़ी देर में खाते में ट्रांसफर होंगे 2500 रुपए
Also Read: झारखंड में कब मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर? हेमंत सरकार के मंत्री ने दिया जवाब
Also Read: झारखंड से मजदूरी करने जा रहे थे गुजरात, दर्जन भर लोग पहुंच गए अस्पताल
Also Read: रांची में सस्ता हो गया 1 लीटर पेट्रोल, जानें अपने जिलों का हाल