Joharlive Desk

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने भारतीय सेना के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इसके तहत वह खाताधारकों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए उनके हिसाब से सेवाएं भी प्रदान करेगा।
सरकारी बैंक ने एक बयान में कहा कि इस समझौते के तहत वह भारतीय सेना के खाताधारकों को नि:शुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर, 15 लाख से 50 लाख रुपये तक का हवाई दुर्घटना बीमा कवर और शुद्ध मासिक वेतन का तीन गुना तक ओवरड्राफ्ट सुविधा मुहैया कराएगा।

यह सुविधा भारतीय सेना के पेंशनभोगियों के लिए भी 70 साल की उम्र तक लागू है। इस समझौते पर भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल हर्ष गुप्ता और बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक विक्रमादित्य सिंह खिची ने हस्ताक्षर किए हैं। 9,500 से अधिक शाखाओं वाला दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय सेना के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अनुकूल बैंकिंग अनुभव प्रदान करेगा।

Share.
Exit mobile version