बोकारो : जिले के पेटरवार में अग्रवाल समाज ने अग्रसेन महराज की 5147वीं जयंती बुधिया भवन मे पहली बार मनाई. जिसमें पेटरवार समाज के सभी लोगों ने मिल-जुल कर समाज के उत्थान के लिए चर्चा-परिचर्चा की. चर्चा-परिचर्चा से पहले समाज के लोगों ने अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर फूल-माला चढ़ाकर नमन किया. वहीं रविकांत सिंघला ने बताया कि महाराजा अग्रसेन श्री राम के वंशज है. जिनका जन्म अश्वनी माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि अर्थार्त शारदीय नवरात्र के पहले दिन हुई थी. जिसके चलते हर साल इसी दिन महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई जाती है. अग्रसेन की जयंती मानाने के उपरांत उनके बताये रास्ते पर चलने का प्रयास करने की बात कही.
रविकांत सिंघला ने कहा कि महाराज अग्रसेन की जयंती को लेकर हम सभी एक मंच पर खड़े हैं. व्यापार से जुड़े रहने के कारण हमसभी एकत्रित नहीं हो पाते थे, जबकि आज के परिवेश मे सभी वर्ग के लोग अपने-अपने समाज के लिए कुछ न कुछ कर रहे है. मौके पर बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, पोयम प्रतियोगिता, संगीत प्रतियोगिता आदि करवाकर उनकी प्रतिभा उभरने का कोशिश किया जायेगा. वहीं अग्रवाल समाज के सबसे वरिष्ठ महिला गंगा देवी को समाज के द्वारा फूल व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रेम कुमार मोर, शशी सिंघला, राजकुमार अग्रवाल, सुरेन्द्र बुधिया, मनोज बुधिया, सुशील अग्रवाल, अनिल अग्रवाल सहित अग्रवाल समाज के महिला, पुरुष उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: BREAKING : अवैध खनन के दौरान धंसी चाल, 2 की गई जान, 12 लोगों के दबने की आशंका