आगरा : जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदल कर मनकामेश्वर स्टेशन कर दिया गया है. यूपी सरकार द्वारा कुछ वक्त पहले जामा मस्जिद स्टेशन का नाम बदलन का आदेश दिया गया था. इसके बाद यूपीएमआरसी के अधिकारियों ने जामा मस्जिद स्टेशन पर नए नाम की होर्डिंग भी लगा दी है. रात में ही इस स्टेशन पर मनकामेश्वर लिखा गया है. अब इस स्टेशन को जामा मस्जिद नहीं बल्कि मनकामेश्वर मंदिर के नाम से जाना जाएगा. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी के अंत में ही मेट्रो का उद्घाटन कर सकते हैं.

जुलाई 2023 में आगरा मेट्रो हाई स्पीड का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में जामा मस्जिद की जगह मनकामेश्व नाथ मंदिर का जिक्र किया था. उसके बाद से ही कयास लगाया जा रहा था कि जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन हो सकता है.

बता दें कि पीएम मोदी ने 2020 में आगरा में मेट्रो परिजोयना की घोषणा की थी. पीएम ने घोषणा करते हुए कहा था, पीएम ने कहा कि आगरा का पुरातन इतिहास रहा है,  लेकिन अब इसमें आधुनिकता का मिश्रण हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: यात्रियों के लिए खुशखबरी : होली पर रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, पटना जानेवाली ट्रेनों में खाली है सीटें

 

Share.
Exit mobile version