Johar Live Desk : भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है. जो पहले 8 मार्च 2025 थी उसे अब 11 मार्च 2025 कर दिया गया है. सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी के निदेशक, कर्नल शैलेश कुमार ने बताया कि इस बार भर्ती प्रक्रिया में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं.
इस बार सेना की भर्ती में दो पदों – जनरल ड्यूटी (जीडी), तकनीशियन, ट्रेड और ऑफिस असिस्टेंट या स्टोरकीपर टेक्निकल के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवारों को अलग-अलग लिखित परीक्षा देनी होगी. लेकिन शारीरिक परीक्षा (रैली) के लिए एक ही बार में शामिल किया जाएगा. इससे आवेदकों को दो मौके मिलेंगे. यदि किसी एक परीक्षा में वे असफल होते हैं तो दूसरे में सफल होकर रैली में शामिल हो सकते हैं.
आवेदन प्रक्रिया और दस्तावेज़
अभ्यर्थी अपना आवेदन जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट (www.joinindianarmy.nic.in) के माध्यम से कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड, 10वीं का सर्टिफिकेट, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणपत्र आदि की स्कैन कॉपी तैयार रखनी होगी.
योग्यता
अग्निवीर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता इस प्रकार है :
- अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) : 10वीं पास, 45% अंक के साथ (हर विषय में कम से कम 33% अंक).
- अग्निवीर टेक्निकल : 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश में 50% अंक.
- अग्निवीर क्लर्क/ स्टोरकीपर टेक्निकल : 12वीं में 60% अंक.
- अग्निवीर ट्रेड्समैन : 10वीं पास.
- महिला मिलिट्री पुलिस : 10वीं पास, 45% अंक.
शारीरिक मानक
उम्मीदवारों की कद-काठी संबंधी शारीरिक योग्यता की जानकारी भी दी गई है. उदाहरण के लिए, जनरल ड्यूटी, टेक्निकल और ट्रेड्समैन के पदों के लिए लंबाई कम से कम 169 सेमी और छाती 77 सेमी होनी चाहिए.
शारीरिक परीक्षा (रैली)
ग्रुप-1 के तहत 1.6 किमी दौड़, पुल अप्स और जिग जैग बैलेंस टेस्ट होंगे. इसके लिए अलग-अलग अंक निर्धारित किए गए हैं.
भर्ती रैली की तिथि
सेना भर्ती कार्यालय ने बताया कि मेरठ में अप्रैल महीने में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं, भर्ती रैली नवंबर और दिसंबर में मेरठ में होगी. भर्ती प्रक्रिया में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे. अग्निवीर भर्ती के बारे में अधिक जानकारी और आवेदन के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाने की सलाह दी गई है.
Also Read : बारात जा रही कार नहर में गिरी, एक की मौ’त