गिरिडीह : जिले के जमुआ प्रखंड में अनाज गोदाम सहायक प्रबंधक ने जमुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेंद्र सिन्हा पर अनाज कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है. बताया गया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा लगातार अपने चहेते बिचौलियों के हाथों अनाज बेचने पर मजबूर किया जा रहा है. जिसका विरोध एजीएम ने किया तो बीडीओ ने गोदाम पहुंचकर न सिर्फ एजीएम को डांट फटकार लगाई, बल्कि उनके साथ गाली गलौज करने का भी आरोप लगाया है. बीडीओ और एजीएम के बीच नोक झोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस क्रम में गुरुवार को जमुआ बीडीओ सह प्रभारी एमओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा और एजीएम देवदयाल रजवार आपस में ही उलझ गए. जहां जमुआ बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने एजीएम पर कम अनाज देने का आरोप लगाया. कहा कि डीलरों को एफसीआइ से आए ट्रकों से ही सीधा अनाज डोर स्टेप डिलीवरी की गाड़ियों में डाल दिया जाता है. खाद्यान्न का वजन नहीं किया जाता है. डीलरों की शिकायत है कि उन्हें अनाज कम मिल रहा है गोदाम से. कहा मैं प्रखंड के एमओ के साथ साथ बीडीओ भी हूं मुझे अधिकार भी है और कर्तव्य भी है चीजों को देखने की. एजीएम ये कहते हैं कि वो मेरे अंदर कार्य नहीं करेंगे. ये उनकी अनुशासनहीनता है.

इसे भी पढ़ें: इलाहाबाद HC का बड़ा फैसला, ‘यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004 को बताया असंवैधानिक’

Share.
Exit mobile version