Johar live desk: अगर आप भी सुस्पेंस से भरी फिल्मों के शौकीन हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन साउथ की मूवी ओटीटी पर उपलब्ध है। इस मूवी में कई ऐसे सीन फिल्माए गए हैं जो आपको होश उड़ा सकते हैं। फिल्मों के साथ कई बार ऐसा भी होता है कि सिनेमाघरों में उन्हें वो प्यार नहीं मिलता मगर ओटीटी पर रिलीज होने के बाद उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ जाती है।आज हम आपको ऐसी ही एक साउथ की पिक्चर के बारे में बताने वाले है जिसकी कहानी काफी कमाल की थी मगर इसे वो प्यार थिएटर्स में नहीं मिल सका। ये फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी जिसका नाम है गामी। आप में से कई लोगों ने इसका नाम पहले नहीं सुना होगा।
फिल्म बनाने में लगा 6 साल का वक्त
‘गामी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। इसे तेलुगु भाषा में बनाया गया था। हालांकि अब आप इसे हिंदी भाषा में भी ऑनलाइन देख सकते हैं। इसकी कहानी में ढेर सारा एडवेंचर है जो आपको शुरू से ही मूवी से बांध कर रखता है। आपको जानकार हैरानी होगी कि 2024 में रिलीज हुई गामी को बनाने की शुरुआत 2018 में हुई थी और करीब 6 साल तक मेकर्स इसे शूट करते रहे। साउथ के फेमस एक्टर विश्वाक सेन ने ‘गामी’ में लीड रोल निभाया है। विश्वाक के अलावा मूवी में एक्ट्रेस राम्या पसुपुलेटी भी अहम किरदार में नजर आ रही हैं।
क्या है गामी की कहानी?
‘गामी’ की कहानी की बात करें तो एक ऐसे इंसान की कहानी है जो अपनी पहचान खो चुका है। फिल्म में विश्वाक सेन ने शंकर नाम के अघोरी का किरदार अदा किया है, जिसे एक बिमारी है और इसकी वजह से वो किसी भी इंसान के स्पर्श (टच) को सह नहीं पाता है। बीमारी से परेशान उसे पता चलता है कि हिमालय की द्रोणागिरी पहाड़ियों पर मौजूद माली की पत्तियों से उसका इलाज हो सकता है।पत्तियों की खासियत ये होती है कि ये हर 36 साल में उगती है। शंकर इन पत्तियों को हासिल करने के लिए हिमालय की तरफ निकल पड़ता है। पत्तियों को ढूंढने के दौरान शंकर कई चीजों के बारे में पता चलता है जिसमें उसे खुद से जुड़े सच के बारे में भी पता चलता है।
कम बजट में भी किया शानदार कलेक्शन
IMDb के मुताबिक, फिल्म को केवल 15 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। रिलीज के बाद मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 22.80 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म की सफलता ने मेकर्स की चांदी कर दी थी। कहानी के साथ आपको इसे विजुअल्स और वीएफएक्स देखने के बाद किसी हॉलीवुड की फिल्म देखने जैसा फील जरूर आएगा। फिल्म में आपको आस्था और साइंस का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।
Read also: Bigg Boss के घर में बंद गधा देखकर PETA इंडिया ने सलमान खान को लिखा लेटर, बंद करो ये मनोरंजन
Read also: सैफ अली खान ने कहा, तान्हाजी में मेरा निभाया किरदार बेहतरीन किरदारों में से एक