रांची : राजधानी की सड़कों पर मेट्रो सिटी की तर्ज पर सिटी बसें चलाने की योजना है. इसके लिए सरकार ने मंजूरी भी दे दी है. वहीं बसों की खरीदारी से लेकर परिचालन के लिए तीन बार टेंडर रांची नगर निगम की ओर से निकाला गया है. लेकिन कोई भी एजेंसी बसों के संचालन को लेकर इंटरेस्ट नहीं दिखा रही है. अब रांची नगर निगम ने एकबार फिर से बसों के परिचालन के लिए टेंडर निकाला है. बता दें कि पीपीपी मोड पर शहर में 244 बसों को चलाया जाना है. जिसमें 24 एसी बसें भी होगी. इन बसों को राज्य स्थापना दिवस पर शुरू करना था. लेकिन एजेंसियों के इंटरेस्ट नहीं दिखाने के कारण अब देर हो रही है.
ऑनलाइन टिकट की सुविधा
रांची नगर निगम ऑनलाइन फेयर कलेक्शन सिस्टम के लिए एजेंसी की तलाश कर रहा है. ये एजेंसी एप तैयार करने के साथ ही ऑनलाइन फेयर कलेक्शन भी करेगा. इसके लिए बस स्टॉप से लेकर बसों में भी क्यूआर कोड लगाए जाएंगे. जिसे स्कैन कर लोग टिकट ले सकेंगे. वहीं चलती बस में इपॉश मशीन से भी टिकट की सुविधा मिलेगी. इससे हर दिन सफर करने वाले और कलेक्शन की डिटेल भी निगम के पास होगी. ट्रेनों की तर्ज पर कनेक्टिंग बस की सुविधा लोगों को मिलेगी. इससे लोग एक ही बार अपने डेस्टिनेशन तक का टिकट ले सकेंगे.
मंथली पास की भी मिलेगी सुविधा
बसों में सफर करने के लिए मोबाइल टिकट की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा लोग मोबाइल पास भी ले सकेंगे. सफर के दौरान केवल पास बस कंडक्टर को दिखाना होगा. इससे लाइन लगकर टिकट कटवाने और हर दिन सफर के दौरान टिकट लेने की समस्या दूर हो जाएगी. ऑनलाइन मंथली पास के लिए लोग अपना रूट तय कर सकेंगे. इसके बाद किसी भी सिटी बस से सफर करने की छूट होगी.
इसे भी पढ़ें: एसडीपीओ की छापेमारी से कोयला तस्करो में हड़कंप, 1.50 टन अवैध कोयला जब्त