पलामू: जिले के मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के चियांकी स्थित द्वारिका जी हॉस्पिटल में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा कर अस्पताल में तोड़फोड़ किया. आक्रोशित लोगों ने शव को एनएच-75 में रखकर जाम कर दिया है और परिजन मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि द्वारिका जी हॉस्पिटल में एक महिला को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था. जहां डॉ. कादिर परवेज ने महिला का ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बाद महिला की बिगड़ते हालत देख उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया. रांची के एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. मौत के बाद परिजन महिला का शव लेकर अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा करने लगे. इस दौरान परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की और एनएच-75 को जाम कर दिया.
ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल में अच्छे डॉक्टर नहीं थे. एक झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा महिला का ऑपरेशन किया गया, जिसके कारण महिला की नस कट गई थी. जिसके कारण महिला की मौत हो गई. जिला प्रशासन मृतक के आश्रित को जब तक मुआवजा नहीं देगी, तब तक हमलोग NH75 को जाम रखेंगे. समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों का हंगामा जारी था. मामले को बिगड़ता देख सदर एसडीपीओ सुरजीत कुमार भी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं. मुआवजा मिलने तक ग्रामीण कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं. हंगामा जारी है.