रांची: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का खिताब चौथी बार अपने नाम कर लिया है. दुबई में खेले गए आईपीएल के फाइनल मैच में फाफ डु प्लेसिस की आकर्षक अर्धशतकीय पारी और गेंदबाजों की शानदार प्रदर्शन के दम पर महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हरा दिया.
उनकी इस जीत के बाद जहां रांची के क्रिकेट फैंस उत्साहित हैं. वहीं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है.
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद सीएम ने ट्वीट कर भगवत गीता की पंक्ति ट्वीट कर कहा कि यतो धर्मस्ततो जयः ‘जहां अपने कर्तव्यों का पालन है वहां विजय है’. रांची के लाल माही एवं चेन्नई सुपर किंग्स को आज के जीत की हार्दिक बधाई.