नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के इंडिया गँठबंधन से अलग अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद अब पंजाब में आम आदमी पार्टी ने भी कांग्रेस को झटका दिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पार्टी की स्थिति साफ करते हुए कहा कि  पार्टी अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में हमारा कांग्रेस से कुछ नहीं है.  उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 13 लोकसभा सीट के लिए करीब 40 उम्मीदवार पर विचार किया जा रहा हैं. आप 13 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों को लेकर सर्वे करवा रही है.

इससे पहले ममता बनर्जी ने INDIA गठबंधन को एक बड़ा झटका दे दिया है. उन्होंने बुधवार को अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है. ममता बनर्जी का कहना है कि कांग्रेस ने टीएमसी का प्रस्ताव नहीं माना इसलिए उन्हें ये फैसला लेना पड़ा. टीएमसी और कांग्रेस में सीट शेयरिंग को लेकर काफी दिनों से जद्दोजहद चल रही थी. जब दोनों पार्टियों में बात नहीं बनी तो टीएमसी ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया.

ये भी पढ़ें: डीसी, एसपी ने किया परेड का निरीक्षण, तिरंगे को दी सलामी

Share.
Exit mobile version