रांची: मांडर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने जीत हासिल कर ली है. दूसरे नंबर पर भाजपा की गंगोत्री कुजूर रहीं. इस जीत के बाद रांची के कांग्रेस कार्यालय में जमकर जश्न मनाया जा रहा है.
कांग्रेस कार्यकर्ता मिठाई बांट रहे हैं और आतिशबाजी कर खुशियां मना रहे हैं.
मांडर विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की है. मांडर के ही पूर्व विधायक बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की ने जीत हासिल की है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के समर्थन पर कांग्रेस पार्टी ने बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की को टिकट दिया और आलाकमान के निर्णय को शिल्पी नेहा ने उपचुनाव को जीतकर सही ठहराया.
जीत के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल है. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है, साथी ही जमकर आतिशबाजी भी हुई है.