Ranchi : भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार रात को न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया. भारत की शानदार जीत पर झारखंड समेत पूरे देश में जश्न का माहौल है. जैसे ही भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने विजयी चौका जड़ा, सड़कों पर भारतीय प्रशंसक खुशी से झूम उठे.
रांची, धनबाद, जमशेदपुर, देवघर, गिरिडीह और हजारीबाग जैसे प्रमुख शहरों में लोग तिरंगे झंडे लहराते हुए सड़कों पर उतरे. खासतौर पर रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर क्रिकेट प्रेमियों ने आतिशबाजी की और ‘इंडिया-इंडिया’ के नारे लगाए. यहां लोग गा रहे थे – “चक दे इंडिया” और “वंदे मातरम”, वहीं ‘भारत माता की जय’ के जयकारे भी गूंजते रहे.
#WATCH | रांची: #iccchampionstrophy2025 में भारत की जीत के बाद क्रिकेट प्रशंसकों ने जश्न मनाया। pic.twitter.com/FTDjcGnLVN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2025
राज्य के प्रमुख नेताओं ने भी टीम इंडिया को बधाई दी
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भारतीय टीम को हार्दिक बधाई दी. उन्होंने लिखा, “चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ऐतिहासिक जीत पर भारतीय टीम को हार्दिक बधाई! यह शानदार विजय हर भारतीय के लिए गर्व और उल्लास का क्षण है.”
#ChampionsTrophy2025 की ऐतिहासिक जीत पर भारतीय टीम को हार्दिक बधाई!
यह शानदार विजय हर भारतीय के लिए गर्व और उल्लास का क्षण है। आपके समर्पण और मेहनत ने देश को गौरवान्वित किया है। सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं!
जय हिंद! #TeamIndia #ProudMoment pic.twitter.com/Tm4oqcZJHa
— Governor of Jharkhand (@jhar_governor) March 9, 2025
राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “शानदार चैंपियंस, शानदार टीम इंडिया.”
शानदार चैंपियंस…
शानदार टीम इंडिया….#ChampionsTrophy 2025 pic.twitter.com/pAfJFQdYgK— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) March 9, 2025
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भी भारतीय टीम को बधाई दी. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई. हर भारतीय को अपनी चैंपियन टीम पर गर्व है.”
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई। हर भारतीय को अपनी चैंपियन टीम पर गर्व है। #INDvsNZ #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/l1rUhKBhgo
— Champai Soren (@ChampaiSoren) March 9, 2025
मैच की बात करें तो रविवार को खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए. भारतीय टीम को चैंपियन बनने के लिए 252 रन का लक्ष्य मिला, जिसे भारत ने 6 विकेट खोकर 49वें ओवर में ही हासिल कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दी, जबकि श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और केएल राहुल की बेहतरीन पारियों ने भारत को जीत दिलाई. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की इस जीत ने पूरे देश को गर्व महसूस कराया, और झारखंड में भारतीय क्रिकेट टीम की विजय का जश्न जोर-शोर से मनाया गया.
Also Read : SP ने बरलंगा थाना प्रभारी और ASI को किया सस्पेंड, किस इल्जाम में… जानें