नई दिल्ली : संसद में हंगामे के बाद नौ कांग्रेस सांसद समेत 15 सदस्य को पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया है. बता दें कि सदन की कार्यवाही बाधित करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई. इससे पहले विपक्ष के पांच सांसदों को निलंबित किया गया था और अब नौ और सांसदों को भी निलंबित कर दिया गया है.

इन सांसदों को किया गया निलंबित

संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में एक प्रस्ताव पेश किया. इस प्रस्ताव में गलत बर्ताव के चलते पांच सदस्यों टीएन प्रथापन, हीबी एडेन, जोथिमनी, राम्या हरिदास  और डीन कुरियाकोस को निलंबित किया गया. इस दौरान बी महताब सदन की अध्यक्षता कर रहे थे. इसके बाद विपक्षी सासंदों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस पर स्पीकर बी महताब ने कांग्रेस के नौ अन्य सांसदों को भी निलंबित कर दिया. इनमें बेनी बेहानान, वीके श्रीधरन, मोहम्मद जावेद, पीआर नटराजन, कनिमोई करुणानिधि, के सुब्रमण्यन, एसआर पारथीबान, एस वेंकटेशन और मणिकम टैगोर के नाम शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: छह समन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की नजरअंदाज, ईडी विशेषज्ञों से ले रही है परामर्श

 

 

 

 

Share.
Exit mobile version