चतरा। रांची में बीते दिन हुई हिंसा में पुलिस पर हुड़दंगियों द्वारा किए गए पथराव के बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट पर है। सुरक्षा के मद्देनजर शहर में चप्पे-चप्पे पर अत्याधुनिक हथियारों से लैश जिला बल और रैफ के जवान को तैनात किया गया है। एसडीओ मुमताज अंसारी और एसडीपीओ अविनाश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने शहर में फ्लैग मार्च किया।
असामाजिक तत्वों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा गया है कि शहर को अशांत करना और सामाजिक उन्माद फैलाना भारी पड़ेगा। चतरा पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाये हुए है।
फर्जी मैसेज वायरल कर लोगों को दिग्भ्रमित करने वालों पर कानूनी डंडा चलेगा। जिला प्रशासन के तरफ से सख्त आदेश दिया गया है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।