बोकारो। बेरमो स्थित महुआटांड थाना अंतर्गत धवैया गांव में 45 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है। दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने है। गांव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने धारा 144 लगा दिया है। पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 11 लोगो को हिरासत में भी लिया है। बेरमो एसडीएम अनंत कुमार, एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर, बीडीओ, सीओ सहित विभिन्न थाना के प्रभारी भी मौके पर मौजूद होकर हालात को सामान्य बनाने में जुटे हुए हैं।
फिलहाल गांव के माहौल में थोड़ी शांति लौटी है। इधर, एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से इलाके में जगह-जगह पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। रैप की कंपनी संवेदनशील जगहों पर लगायी गयी है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। क्या है मामलाकुछ असमाजिक तत्वों ने गुरुवार को दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान एक व्यक्ति की पीट-पीट कर कर दी। हत्या की घटना के बाद से गांव में दो समुदायों के बीच तनाव हो गया है। सूचना मिलने के बाद देर रात पुलिस मौके पर पहुंच कर कैम्प कर रही है। जारी तनाव को देखते हुए गांव में काफी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। सूत्रों की मानें तो मृतक विवाहित व्यक्ति का गांव की ही एक विवाहिता महिला के साथ प्रेम संबंध था, जिससे गांव के कुछ लोग नाराज़ थे। नाराज लोगों ने मौके का फायदा उठाकर गुरुवार को मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान उक्त घटना को अंजाम देकर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया है।