Bihar : शनिवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद अब बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बिहार के प्रमुख छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अभी भी बनी हुई है, जिसके मद्देनजर सुरक्षा इंतजामों को सख्त किया गया है.
उपद्रवियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
बिहार के DGP विनय कुमार के निर्देश पर ADG रेलवे ने GRP को सतर्क किया है. सभी रेलवे स्टेशनों पर तैनात GRP थानों को खासतौर पर उस समय अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है जब ट्रेनों का आवागमन होता है. कुछ दिनों पहले प्लेटफॉर्म पर उमड़ रही भारी भीड़ में कुछ लोग ट्रेनों के शीशे तोड़ते हुए हंगामा कर रहे थे. ऐसे उपद्रवियों की पहचान करके उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया गया है. अब CCTV कैमरों के जरिए इन उपद्रवियों पर नजर रखी जाएगी और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
शांति बनाए रखने के लिए कड़े इंतजाम
इसके अलावा, स्टेशन परिसर में बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा इंतजामों को और मजबूत करने का निर्देश दिया गया है. लोगों से शांति बनाए रखने और ट्रेन में चढ़ने-उतरने के लिए लाइन में खड़े होने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. अगर किसी स्टेशन पर स्थिति बिगड़ती है, तो लोकल थानों की मदद ली जाएगी. इन सभी कदमों से बिहार में रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा और शांति बनाए रखने की पूरी कोशिश की जा रही है.
Also Read : दिल्ली NCR समेत इन इलाकों में डोली धरती, PM ने की यह अपील
Also Read : झारखंड में LPG सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी, जानें नया RATE
Also Read : झारखंड में बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना, येलो अलर्ट जारी
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 17 February 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल