रांची : डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बीते बुधवार को 97 आर्म्स लाइसेंस रद्द कर दिया था. इनमें 12 लाइसेंस वैसे भी थे जिन्हें एसएसपी की अनुशंसा के बाद रद्द किये गये हैं. जिला प्रशासन ने जिन 12 लोगों के लाइसेंस रद्द किये जाने से संबंधित सूची बनायी है उनमें राजधानी के चर्चित बिल्डर कमल भूषण और उनके अकाउंटेंट संजय सिंह की हत्या मामले में जेल में बंद अपराधी डब्लू कुजूर के भी दो हथियार हैं. हालांकि, डबलू कुजूर के दोनों लाइसेंसी हथियार पुलिस ने पहले ही जब्त कर लिया था.
जिन 12 लोगों के लाइसेंस रद्द किये गये हैं उनकी सूची इस प्रकार है
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के ठिकानों पर CBI की रेड