रांचीः रांची में हिंसक घटना के बाद रविवार को SSP सुरेंद्र कुमार झा और DC छवि रंजन ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना को लेकर जानकारी मुहैया कराई है. दोनों अधिकारियों ने अब तक हुई कार्रवाई और मामले की पूरी जानकारी साझा की है. जुमे की नमाज के बाद रांची में बवाल हुआ. उपद्रवियों की ओर से जमकर हंगामा किया गया. इस हिंसक घटना के बाद राजधानी रांची के शहरी क्षेत्रों में 144 धारा लागू कर दी गई थी.
दूसरी ओर लगातार पुलिस प्रशासन की ओर से मामले पर निगरानी रखी जा रही थी. शनिवार को भी रांची के विभिन्न क्षेत्रों में धारा 144 लागू रही. वहीं रविवार को भी पाबंदियां रखते हुए कुछ छूट दी गई है. रांची के SSP सुरेंद्र कुमार झा और DC छवि रंजन ने प्रेस वार्ता में अब तक की गयी कार्रवाई, कितने FIR दर्ज हुए, इन बातों की तमाम जानकारी मीडिया से साझा की है. उन्होंने बताया कि डेली मार्केट थाना, डोरंडा थाना, कोतवाली थाना, हिंदपीढ़ी, चुटिया थाना क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी. इन थाना क्षेत्रों में दोपहर 1:00 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक जरूरी सामग्रियों खरीदने के लिए स्थानीय लोगों को छूट दी गई है. हालांकि इस दौरान एक जगह पर 4 लोग जमा नहीं हो सकते हैं. ऐसी स्थिति पर पुलिस कार्रवाई करेगी. वहीं अन्य थाना क्षेत्रों में 144 धारा हटा दिए गए हैं.