रांची : ईद मिलाद उन नबी के मौके पर गुरुवार को राजधानी रांची एवम ग्रामीण क्षेत्र से निकले जुलूस ए मोहम्मदी का समापन डोरंडा रिसालदार शाह बाबा के मजार पर पहुंच कर किया गया. जहां मजार कमिटी के सभी सदस्यों ने मजार शरीफ में जुलूस का पुरज़ोर स्वागत किया. कमिटी के जानिब से मजार में जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल लोगों के लिए शिविर लगा कर लंगर, शरबत और पानी का इंतेजाम किया गया. साथ ही मेहमानों को कमिटी के जानिब से पगड़ी पहनाकर इस्तकबाल किया गया. जुलूस ए मोहम्मदी के सफल आयोजन को लेकर रिसलदार बाबा दरगाह कमिटी के सदस्यों ने बाबा के मजार पर चादरपोशी की. मौके पर राज्य, मुल्क की कामयाबी और आपसी सौहार्द के लिए भी दुआ की गई.
रोजा उर्स 5 अक्टूबर से
वहीं आगामी 5 -9 अक्टूबर को होने वाले रिसलदार शाह बाबा का 5 रोज़ा उर्स के सफल आयोजन के लिए बैठक और दुआ की गई. मजार कमिटी के अध्यक्ष अयूब गद्दी, सचिव जावेद अनवर,उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन,बेलाल अहमद,संयुक्त सचिव जुल्फेकार अली भुट्टो,मो सादिक,कोषाध्यक्ष जैनुल आबेदीन(राजा), वार्ड 44 के पूर्व पार्षद मो फिरोज आलम (मुन्ना), वार्ड 45 के पूर्व पार्षद नसीम गद्दी(पप्पू),कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनय सिंहा दीपू,अनीस गद्दी ने अहम भूमिका निभाई. वहीं बबलू पंडित, संपा गद्दी, आसिफ नईम,सरफराज कुरैशी,साहीन, समीर हेजाज़ी, मो तस्लीम, मो अरशद,मोदस्सर, साहिद अय्युबी, ताजुल,अमान, एजाज गद्दी, नसीर गद्दी,आफताब गद्दी, जुनैद गद्दी,पन्ना, इरफान गद्दी, कलीम गद्दी आदि का भी सहयोग रहा.