वाराणसी: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों उत्तर प्रदेश में चल रही है. इसी क्रम में शनिवार को राहुल गांधी वाराणसी पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर विरोध किया. शहर के गोदौलिया चौराहे पर पहुंची राहुल की यात्रा के दौरान उन्होंने सभा को संबोधित किया. फिर जैसे ही यात्रा आगे बढ़ी तो भाजपा कार्यकराओं ने गोदौलिया चौराहे को गंगाजल से धोया. कार्यकर्ताओं का कहना था कि राहुल गांधी के आने से काशी की भूमि अशुद्ध हो गई है. वह भ्रष्ट और गौ-हत्यारों का साथ देने वाले नेता हैं.

बता दें कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने जहां से राहुल गांधी की यात्रा गुजरी थी उस रास्ते को 51 लीटर गंगाजल से धो कर शुद्धिकरण किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. जय श्री राम के नारे लगाए और भगवा झण्डा लहराया. हालांकि कांग्रेस या राहुल गांधी की इस मामले में अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के नाराज विधायकों की होटल रासो में बैठक, बसंत सोरेन पहुंचे मनाने

Share.
Exit mobile version