पलामू: पंचायत चुनाव का परिणाम आने के बाद चैनपुर थाना क्षेत्र के बोकेया कला गांव में बुधवार की रात जमकर बवाल हुआ। विजय जुलूस के दौरान दो गुट आमने-सामने आ गए। इसमें एक चारपहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया गया। जमकर ईंट पत्थर चले। फायरिंग की गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हालात को संभालने के लिए अधिकारी गांव में ही कैंप कर रहे हैं।
गांव और आसपास के इलाके में भारी संख्या में पुलिस जवान तैनात किया गया है। दरअसल कोसियारा पंचायत से गुंजा देवी मुखिया के पद पर निर्वाचित हुईं। ।चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद रात में ही विजय जुलूस निकाला गया था।मुखिया गुंजा सिंह के पति मंटू सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और समर्थक विजय जुलूस में शामिल हुए थे। विजय जुलूस जब बोकेया कला गांव के पास पहुंचा, तब गुंजा सिंह के प्रतिद्वंदी मुखिया प्रत्याशी ब्रह्मदेव चौधरी घर के बाहर खड़े थे। आरोप है कि जुलूस में शामिल कुछ लोग ब्रह्मदेव चौधरी के घर में घुस गए। उनके साथ मारपीट करने लगे।