Joharlive Team
रांची/देवघर। देवघर के विश्वप्रसिद्ध बाबा मंदिर में आम श्रद्धालुओं के लिए खोलने के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद बाबा मंदिर श्राइन बोर्ड ने 100 आम श्रद्धालु को पूजा कराने का निर्णय लिया है। ज्ञात हो कि गोड्डा लोकसभा के सांसद निशिकांत दुबे ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस बाबत देवघर एसडीओ सह बाबा मंदिर प्रभारी विशाल सागर ने पत्र जारी कर दिया है। इस पत्र के अनुसार दिनांक 3 अगस्त दिन सोमवार को पूर्णिमा तिथि के अवसर पर सुबह 4.15 बजे बाबा मंदिर का पट खुलेगा। सीमित संख्या में तीर्थपुरोहितों के साथ सुबह 4.30 से 5.15 तक सरदार पंडा सरकारी पूजा करेंगे। इसके बाद 5.15 से 6.30 बजे तक 100 आम श्रद्धालुओं को प्रशासनिक भवन के रास्ते बाबा मंदिर में पूजा करने के लिए प्रवेश कराया जाएगा। इस दौरान कोई भी तीर्थपुरोहित मंदिर के गर्भ गृह में मौजूद नहीं रहेंगे। प्रशासनिक भवन के पास फुट ओवर ब्रिज में प्रवेश करने से पहले मंदिर कर्मी इन आम श्रद्धालुओं का थर्मल स्कैन करेंगे। सेनिटीजेशन और मास्क लेने के पश्चात इन्हें फुटओवर ब्रिज में प्रवेश करने दिया जाएगा। यह प्रक्रिया सुबह 6.30 बजे तक चलेगी। इसके बाद बाबा मंदिर का कपाट बंद कर दिया जाएगा। इस पूरी व्यवस्था को दंडाधिकारी और पुलिस बल की निगरानी में कराया जाएगा। साथ ही मंदिर के सभी प्रवेश द्वार भी इस दौरान बन्द रहेगा और आम श्रद्धालुओं का प्रवेश मात्र वीआईपी गेट से कराया जाएगा।
बहरहाल एसडीओ के उस पत्र की प्रतिलिपि देवघर डीसी, एसपी और पंडा धर्मरक्षिणी सभा को भेज दी गयी है।