चतरा। लावालौंग थाना क्षेत्र के लमता गांव निवासी सुरेश साहू और उनके पोता सोनू कुमार की हत्या कर दी गई है। हत्या कर शव बगरा-लावालौंग सड़क के किनारे गोठाइ गांव के पास मिला है। दोनों की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है।
घटना के बाद काफी संख्या में लोग पहुंचे हैं। मौके पर पुलिस भी पहुंच चुकी है और मामले की जांच करने में जुटी है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बकरा पथ को जाम भी किया है। पुलिस-प्रशासन के खिलाफ ग्रामीण नारेबाजी कर रहे है।