Joharlive Team

रांची : कोरोना पॉजिटिव मरीज के शव को दफनाने के लिए आज कब्रिस्तान के बाहर जमकर बवाल काटा है। सैकड़ों की संख्या में लोग लॉक डाउन को नजरअंदाज करते हुए सड़कों पर उतर आये। सूचना मिलने के बाद ट्रैफिक एसपी अजित पीटर डुंगडुंग, एसडीओ लोकेश मिश्रा, तीन डीएसपी समेत कई थाना के इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। विरोध कर रहे लोगों को कई बार समझाने का प्रयास किया गया। मगर, कोई मानने को तैयार नही हुए। इसके बाद ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने ऐलान किया है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज के शव को रातू रोड कब्रिस्तान में नहीं दफनाया जायेगा। इसके बाद मामला शांत हुआ है।

बता दें कि राजधानी स्थित रातू रोड कब्रिस्तान के पास उस वक्त जमकर हंगामा होने लगा जब पुलिस-प्रशासन रिम्स से एक शव लेकर उसे वहां दफनाने पहुंची. शव कोरोना पॉजिटिव मरीज की है. जी हां रातू रोड कब्रिस्तान के पास स्थानीय लोगों ने शव को दफनाने का विरोध कर रहे हैं. लोगों का कहना है शव को दफनाने की जगह जलाया जाए. विरोध करने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. लॉकडाउन की धज्जियां पुलिस के सामने उड़ रही है. घटना सुखदेव नगर थाना क्षेत्र की है.

दरअसल, रविवार को सुबह रिम्स में हिंदपीढी निवासी एक कोरोना पीड़ीत मरीज की मौत हो गयी. जिसे दफनाने के लिए पुलिस रातू रोड कब्रिस्तान पहुंची. स्थानीय लोगों के पुलिस-प्रशासन का जमकर विरोध शुरू कर दिया. लोगों का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज को दफनाने नहीं देंगे, बल्कि उसका दाह संस्कार होना चाहिये. मौके पर सदर डीएसपी दीपक पांडेय, रांची एसडीएम मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत कर मामला सुलझाने का प्रयास किया. इदर हंगामें की सूचना पर ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की. जिसके बाद सव को वहां नहीं दफनाने की घोषणा की.


बता दें कि स्थानीय लोगों का कहना है कि बात हिंदू-मुस्लिम या धर्म समुदाय की बिल्कुल नहीं है. बात है कोरोना महामारी के संक्रमण के फैलाव की. लोगों का कहना है कि इतनी घनी आबादी वाले इलाके में कोरोना संक्रमित मरीज के शव को दफनाने से आसपास संक्रमण फैलने का खतरा है. उन्होंने मांग की है कि जितने भी कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो रही है उन्हें शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर जाकर उनका दाह संस्कार किया जाए. कोरोना जिटिव मरीज के शव को दफनया नहीं बल्कि जलाया जाए. फिर चाहे वो किसी भी धर्म या समुदाय का हो.
बता दें कि रिम्‍स में रविवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. मृत‍क हिंदपीढ़ी का रहने वाला था और हिंदपीढ़ी में मिली दूसरी कोरोना पॉजिटिव महिला का पति था. इससे पहले बोकारो में एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो चुकी है. झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या 17 है, जिसमें से दो की मौत हो चुकी है.रिम्‍स निदेशक डॉक्‍टर डीके सिंह ने इसकी पुष्टि की है.

Share.
Exit mobile version