नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के बाद मोबाइल फोन पर बात करना महंगा हो जाएगा. ये बात हम नहीं कह रहें हैं बल्कि रिपोर्ट में सामने आयी है. रिपोर्ट के अनुसार टेलीकॉम कंपनियां टैरिफ में 15-17 फीसदी तक बढ़ोतरी कर सकती हैं. वहीं टैरिफ बढ़ने से सबसे ज्यादा फायदा एयरटेल को होगा. बता दें कि लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक होंगे. नतीजे 4 जून को आएंगे.

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने एक रिपोर्ट में कहा कि दूरसंचार उद्योग ने आखिरी बार दिसंबर 2021 में टैरिफ में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल की मौजूदा प्रति ग्राहक कमाई 208 रुपये है. यह 2026-27 के अंत तक 286 रुपये तक पहुंच सकती है. एयरटेल के ग्राहकों की संख्या सालाना दो फीसदी बढ़ सकती है. इंडस्ट्री की ग्रोथ एक फीसदी है.

100 रुपये का रिचार्ज 117 रुपये का हो जाएगा

अगर आप अभी 100 रुपये का रिचार्ज करा रहे हैं तो जून के बाद आपको उसी 100 रुपये के लिए 117 रुपये चुकाने होंगे. अगर आप 84 दिनों के लिए 700 रुपये का प्लान रिचार्ज करा रहे हैं तो अब आपको 819 रुपये देने होंगे.

इसे भी पढ़ें: रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट : NIA ने बंगाल से दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें : बोकारो : नक्सलियों ने पुल कार्य में लगी जेसीबी चालक को पीटा

इसे भी पढ़ें: 15 अप्रैल से एचइसी मुख्यालय का घेराव, बोनस व टेंडर में हो रही देरी को लेकर श्रमिकों में आक्रोश

Share.
Exit mobile version