Johar Live Desk : स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया के कंट्रोवर्सी के बाद मुश्किलों में घिरे हुए हैं. जहां कुछ लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. तो वहीं, कुछ लोग उनके और उनके शो “इंडियाज गॉट लेटेंट” का जमकर विरोध कर रहे हैं. साथ ही उनके खिलाफ ही FIR भी दर्ज हुआ है, जिसके बाद बीते दिनों समय रैना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी कि उन्होंने शो के सभी एपिसोड डिलीट कर दिया है.
समय रैना “इंडियाज गॉट लेटेंट” शो में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते विवादों में फंस गए हैं. विवाद के बाद समय ने अपना पहला शो कनाडा में किया है. कनाडा पर शो करते समय रैना ने कहा लगता है मेरा समय खराब चल रहा है, पर याद रखना मैं समय हूं. वहीं सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें समय रैना लंदन की सड़कों पर गाना गा रहे हैं.
भाई को कोई फर्क नहीं पड़ता है
यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है, लेकिन कई लोग इसे शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि समय ने शो बंद होते ही स्ट्रीट सिंगिंग करना शुरू कर दिया है. अब वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. एक ने लिखा, ‘भाई को कोई फर्क नहीं पड़ता है.’ तो दूसरे यूजर्स ने लिखा, ‘आग लगे बस्ती में, समय रहता मस्ती में.’
View this post on Instagram
Also Read : खनन पट्टा रजिस्ट्री मामले में जिला अवर निबंधक पर बैठी जांच, होगी कार्रवाई
Also Read : हेडफोन लगा गाना सुनना प्रवीण के लिए बन गया काल… जानें कैसे
Also Read : शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आ’ग, एक की मौ’त