रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी के अधिकारी 7 घंटे पूछताछ के बाद निकल गए. ईडी की टीम के जाने के बाद सीएम आवास से बाहर निकले. सबसे मुस्कुराते हुए मिले और अभिवादन किया. इससे पहले ईडी की टीम दोपहर 1 बजे के बाद सीएम आवास पूछताछ के लिए पहुंची थी. इस पूछताछ को लेकर सुबह से ही नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ सीएम आवास के बाहर जुटने लगी थी. जैसे ही ईडी के अधिकारी सीएम आवास के अंदर पहुंचे तो कार्यकर्ताओं का आक्रोश बढ़ने लगा था. कार्यकर्ताओं ने यहां तक कह दिया था कि हेमंत सोरेन को बेवजह परेशान किया जा रहा है. ईडी सीएम को गिरफ्तार करती है तो वह कुछ भी कर सकते हैं. इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया था और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. वहीं शाम 7 बजे के बाद रात 11 बजे तक सीएम आवास के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दिया गया था.