रांचीः कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर को 23690 मतों से परास्त किया है. इस जीत के लिए सबने उन्हें बधाई दी है.
शिल्पी की इस जीत के लिए गंगोत्री कुजूर ने भी उन्हें बधाई दी है. लेकिन इस हार को लेकर उन्होंने ईवीएम में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
मांडर उपचुनाव में मिली हार से भारतीय जनता पार्टी के खेमे में मायूसी है. पार्टी की कैंडिडेट गंगोत्री कुजूर और उनके समर्थकों के चेहरे पर मायूसी देखी गयी.
उन्होंने कहा कि राजनीति में सत्ता आती है या फिर चली जाती है लेकिन राजनेताओं का संघर्ष हमेशा ही जारी रहता है. उन्होंने कहा कि आगे भी मांडर की जनता के लिए वो लगातार संघर्ष करती रहेंगी.
कांग्रेस पार्टी को मिली जीत के बाद बंधु तिर्की, शिल्पी नेहा तिर्की और गंगोत्री कुजूर तीनों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं देते नजर आए. वहीं गंगोत्री कुजूर ने बंधु तिर्की और शिल्पी नेहा तिर्की को आगे के भविष्य के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी है.