Joharlive Team

रांची। हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। युवक के मौत के बाद स्थानीय लोगों ने बुधवार को हंगामा किया। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक की मौत इलाज के अभाव में हुई है।

समय रहते अगर उसका इलाज होता तो उसकी जान नहीं जाती। हंगामा के दौरान इलाके में भारी संख्या में लोग धरने पर बैठ गये हैं. स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्‍या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

हिंदपीढ़ी में जिस युवक की मौत हुई है उसका नाम आसिफ है। आसिफ अपेंडिक्स का मरीज था। गुरुनानक अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। हंगामा कर रही भीड़ की मांग थी कि अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई हो और हिंदपीढ़ी को कंटेनमेंट जोन से बाहर निकाला जाए।

Share.
Exit mobile version