रांची: दलादली चौक पर सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ है. हादसा सड़क पार करते वक्त एक युवक की बाइक की चपेट में आने के कारण हुआ. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बाइक में आग लगाकर सड़क जाम कर दिया. दुर्घटना में एक दूसरा युवक घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार रिंग रोड पर तेज गति से बाइक सवार गुजर रहा था. उसी दौरान सड़क पार कर रहा एक युवक बाइक की चपेट में आ गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे में बाइक सवार भी बुरी तरह जख्मी हो गया.
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बाइक को आग के हवाले कर दिया और रिंग रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक रिंग रोड में शराब की कई दुकानें खुल गई है जो अवैध रूप से शराब भी पिलाते हैं. इन्हीं वजहों से यहां लगातार हादसे हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने शराब दुकान बंद करवाने और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.
मौके पर पहुंची रातू पुलिस की टीम ने किसी तरह आक्रोशित लोगों को शांत करवा कर जाम हटाया. पुलिस की तरफ से स्थानीय लोगों को यह आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही रिंग रोड के किनारे शराब पीने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के इस आश्वासन के बाद हंगामा कर रहे लोग शांत हुए और जाम को हटाया. जिसके बाद कई घटों से रिंग रोड में फंसे वाहनों को वहां से निकाला गया.