पटना : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी खबर है, जहां पुलिस के डर से भाग रहे एक लड़के की गहरे गड्ढे में कूदकर मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और गुस्साई भीड़ ने थाना पर हमला कर दिया. वाहनों को जला दिया. मामला गरहां थाना क्षेत्र का है. इधर, सूचना पर एसएसपी राकेश कुमार 20 से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ गरहां पहुंचे. गरहां निवासी ओराई विधायक सह पूर्व मंत्री रामसूरत राय व पूर्व मुखिया भरत राय भी पहुंचे. एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि भीड़ ने कानून हाथ में लिया है. एफआईआर दर्ज की जाएगी.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, जितेंद्र के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस टीम रामपुर जयपाल गांव में शराब केस में छापेमारी करने पहुंची थी. जहां पुलिस को देखते ही जितेन्द्र कुमार (15) उर्फ चुनचुन पानी भरे गड्ढे में कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद इससे आक्रोशित लोगों ने गरहां थाने पर हमला कर दिया. उन्होंने थाने में घुसकर तोड़फोड़ की और परिसर में खड़ी बोलेरो और सूमो समेत जब्त कर रखी 10 बाइक फूंक डाली. भीड़ ने थाने के सामने एक किसान के बधान में भी आग लगा दी. थाने में मौजूद चार पुलिसकर्मियों ने भागकर जान बचाई. गुस्साए लोगों ने रामपुर जयपाल के चौकीदार हीरा राय को जमकर पीटा. मुंशी जसपाल सिंह के टूटे पैर में ट्रैक्शन लगे होने के कारण उन्हें छोड़ दिया.

Share.
Exit mobile version