गुमला: जिले के बसिया, कोनबीर चौक के समीप गुरुवार को मोटरसाइकिल और यात्री बस की सीधी भिडंत में भंडारटोली बसिया निवासी 16 वर्षीय सुनील सोरेंग की दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था. शुक्रवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक के परिजन और सैंकड़ों ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बसिया में रांची-सिमडेगा मार्ग को जाम कर दिया. करीब डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रहा.
जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सर्किल इंस्पेक्टर एसएन मंडल द्वारा ग्रामीणों को समझाया गया कि सरकारी प्रक्रिया के तहत एक माह के अंदर मुआवजा की राशि मिल जाएगी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए और जाम हटाया. बताते चलें कि मृतक सुनील संत जोसेफ उच्च विद्यालय, कोनवीर, नवाटोली के कक्षा दसवीं का छात्र था. वह बाल कटवाने सैलून जा रहा था. इसी दौरान कोनवीर ऊपर चौक के समीप सामने से आ रही यात्री बस के बीचों-बीच आ गया और जोरदार टक्कर हो गई. जिससे बाइक सवार बस के बीचो-बीच फंस गया. सर पर गंभीर चोट लगने के कारण छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: क्रिसमस-न्यू ईयर पर पर ड्रंक पाये गए तो होगी जेल, पिकनिक स्पॉट पर ही पुलिस करेगी ब्रेथ टेस्ट