रांची: रांची के कटहल मोड़ स्थित रिंचि अस्पताल में एक प्रसूता की मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया. मृतका के परिजनों ने कटहल मोड़ चौक को जाम कर दिया, जिससे इलाके में भारी तनाव का माहौल बन गया. पुलिस ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए लोग अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फिलहाल, पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें पलामू में जहरीली शराब पीने से 6 युवाओं की जान गई, पुलिस की नाक के नीचे अवैध कारोबार का सिलसिला जारी