Joharlive Team
रांची। दुमका जिला में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण से मौत का मामला सामने आया है। कोरोना संक्रमण से मौत की सूचना आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज भी मिले है। सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा ने कहा कि कुछ दिन पूर्व मसलिया के झिलुवा गांव निवासी गोपाल दत्ता की तबियत खराब थी। घरवालों ने इलाज के लिए अस्पताल लाया था। जहाँ बीते दिन इलाज के दौरान मौत हो गयी।