गुमला: मजदुर संघ सीटीयूआई की बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार उनके मांगो पर विचार नहीं करती है तो मजदूर संघ इसके खिलाफ आंदोलन करेगी. सीटीयूआई कार्यालय गुमला में हुई मजदूर संघ की बैठक में मजदूर नेता जुम्मन खान ने कहा कि अगर मजदूरों के हित में सरकार ठोस पहल करती तो उन्हें अपने राज्य में रोजगार उपलब्ध होता. लेकिन आज झारखंड के मजदूर बाहर के राज्यों में जाकर काम कर रहे हैं. जहां उनका आर्थिक, शारीरिक मानसिक शोषण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में पांच लाख से अधिक मजदूर हैं.  लेकिन उसमें 80 हजार मजदूरों का ही निबंधन किया गया है.

उन्होंने कहा कि सिर्फ गुमला जिले में 70 हजार मजदूर हैं. जिसमें मात्र 8 से 10 हजार मजदूरों का ही निबंधन किया गया है. जिसके चलते लगातार मजदूरों का पलायन जारी है. इस बैठक में मजदूर महिला संघ के सचिव सुनीता कुमारी, जिला प्रभारी आसेंन बाड़ा, रज्जाक बक्स, मो जफर, नंदलाल महतो, सालिख उरांव, राजेंद्र साहू, प्रेम बड़ाइक, समीर मीर , विजय साहू, राहुल कुमार सहित रायडीह, पालकोट, जारी, डूमरी, बसिया, घाघरा, चैनपुर, कामदारा और लोहरदगा के प्रतिनिधि शामिल थे.

Share.
Exit mobile version