धनबाद: जिले के सभी व्यवसायिक संगठनों का कल से अपने व्यवसाय को अनिश्चितकालीन बंद करने की घोषणा के बाद जिला पुलिस भी सामने आई है. हेड क्वार्टर 1 के डीएसपी अमर कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता कर कहा कि जिले के व्यवसायी या आमजन भय मुक्त वातावरण में कार्य करें. पुलिस अपना काम कर रही है. बता दें की शनिवार को मोटर पार्ट्स व्यवसायी दीपक अग्रवाल को गोली मारी गई थी जिससे  वह गंभीर रूप से घायल हैं. जिसपर पुलिस कार्रवाई कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का उद्वेदन कर लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा की पुलिस तीन तरीके से काम करती है, अपराध होने से पहले रोकना, अपराध होने के बाद अपराधी को पकड़ना और अपराधी को सख्त सजा दिलाना. धनबाद में कुछ संगठित अपराध की घटना हुई है जिस पर धनबाद पुलिस काम कर रही है. वही व्यवसाईयों का अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर कहा कि भारत लोकतांत्रिक गणराज्य है यहां अपनी बात कहने का सभी को अधिकार है लेकिन पुलिस को भी काम करने का समय दें.

ये भी पढ़ें:रामगढ़: धूमधाम से मनाया गया सरदार वल्लभभाई पटेल का 148वीं जयंती समारोह

Share.
Exit mobile version