रांची: भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा करते हुए बताया कि चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे. मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी. इसके साथ ही 15 अक्टूबर 2024 की शाम साढ़े तीन बजे से झारखंड में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के. रवि कुमार ने कहा कि पहले चरण में 43 विधानसभा क्षेत्रों और दूसरे चरण में 38 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. पहले चरण के लिए अधिसूचना 18 अक्टूबर को और दूसरे चरण की अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक चलेगी, जबकि पहले चरण के नामांकन की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर और दूसरे चरण की 30 अक्टूबर को होगी.
शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्राथमिकता
रवि कुमार ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव हमारी प्राथमिकता है. शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाना भी हमारे एजेंडे में है. उन्होंने यह भी कहा कि मतदाताओं को मतदान में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए व्यापक तैयारी की गई है. एक नए मोबाइल ऐप के माध्यम से मतदाता मतदान केंद्रों की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. विशेष रूप से 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं के लिए घर से मतदान की सुविधा उपलब्ध होगी, जिसके लिए उन्हें फार्म 12 डी भरना होगा. चुनाव प्रचार में उम्मीदवार अधिकतम 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं. मौके पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा और संदीप सिंह भी उपस्थित थे.
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
साउथ: फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने हाल ही में अपने लंबे रिश्ते…
पटना: बिहार विधानसभा में वक्फ संशोधन बिल को लेकर आज जमकर हंगामा हुआ. विधानसभा के…
रांची: अभी-अभी रामगढ़ जिले के गोला के झिंझरी टांड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में…
मुंबई: अजय देवगन की फिल्म 'Son of Sardar' के डायरेक्टर अश्विनी धीर के लिए दुखद…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ लेंगे, और उनके शपथ ग्रहण…
This website uses cookies.