बोकारो : बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने कोलकाता में डीवीसी प्रबंधन के साथ संयुक्त मोर्चा प्रतिनिधियों संग हुई वार्ता के बाद गुरुवार को गेट जाम आंदोलन को समाप्त करने कि घोषणा की. विगत सोमवार से बोकारो थर्मल एवं चंद्रपुरा पावर प्लांट में रात्रि लगभग आठ बजे से चल रहे गेट जाम आंदोलन चल रहा था.
प्रबंधन ने वार्ता में सभी मांगों को मान लिया है
विधायक ने कहा कि डीवीसी मुख्यालय प्रबंधन ने वार्ता में सभी मांगों को मान लिया है. इसलिए आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि आंदोलन को सफल बनाने में संयुक्त मोर्चा सहित पेंशनर की भूमिका काफी सराहनीय रही है.
कामगार डयूटी पर जाने को लेकर पावर प्लांट के गेट पर पहुंच गये
घोषणा के बाद बोकारो थर्मल में विगत् 72 घंटे से चल रहे गेट जाम आंदोलन को आंदोलनकारियों ने गुरुवार कि रात लगभग आठ बजे हटा लिया. गेट जाम हटने की घोषणा के बाद एक ओर जहां बी शिफ्ट के कामगार डयूटी पर जाने को लेकर पावर प्लांट के गेट पर पहुंच गये हैं. वहीं दूसरी ओर गेट जाम समाप्त होने के बाद स्थानीय प्रबंधन ने भी राहत की सांस ली है.