पटना: रविवार को नीतीश कुमार ने 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 8 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण किया. भाजपा के सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है. वहीं शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐक्स पर ट्वीट कर कहा कि बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई. मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी.
बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। @NitishKumar जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई।
मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2024
कौन कौन बनें मंत्री
- बीजेपी से सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, डॉ प्रेम कुमार
- जेडीयू से श्रवण कुमार, विजय कुमार चौधरी और विजेंद्र यादव
- हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) से जीतनराम मांझी के पुत्र संतोष कुमार सुमन
- निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह
ये भी पढ़ें: बिहार में एनडीए के साथ फिर नीतीश कुमार, 9वीं बार ली सीएम पद की शपथ