चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का इस्तीफे के बाद पहला बयान सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि सभी हरियाणावासियों को मेरा नमस्कार. आपने मुझे हरियाणा के उपमुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश की सेवा करने का अवसर दिया इसको मैं अपना सौभाग्य मानता हूं और हरियाणा के प्रत्येक व्यक्ति का दिल की ग़हराइयों से आभार प्रकट करता हूं. हरियाणा के हित और जनता के कार्यों के लिए आपका समर्थन और सहयोग मेरे लिए हमेशा ऊर्जादायक रहा है. सीमित समय और सीमित संख्या के साथ हमने दिन रात हरियाणा के हितों की रक्षा के लिए लगाए हैं.
उन्होंने आगे कहा कि हमने हरियाणा के हर वर्ग और हर क्षेत्र के काम सरकार में करवाये हैं. हमारे मुश्किल और संघर्ष के दौर में आपने हम पर जो भरोसा लगातार जताया है और जो साथ हमेशा दिया है उसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जननायक चौधरी देवीलाल के कदमों पर चलते हुए, मैं हरियाणा और हरियाणा के लोगों के हितों की रक्षा के लिए सदैव समर्पित रहूंगा. हरियाणा के लोगों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा के हमारे प्रयास लगातार जारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि सहयोग और साथ के लिए प्रत्येक हरियाणावासी का आभार प्रकट करता हूं.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस विरोध करती रही, पर हमने कहा था, हम CAA लाएंगे : अमित शाह