जम्मू कश्मीर : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक और हमला किया है. इस बार मंगलवार (11 जून 2024) को आतंकियों ने डोडा जिले में सेना के अस्थायी संचालन अड्डे (टीओबी) पर हमला किया और फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया, जबकि आतंकियों की गोली से एक नागरिक घायल हो गया. हमले के बाद डोडा के छत्रकला में पुलिस और आतंकियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में 6 सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की खबर है.
इस हमले को लेकर जम्मू के एडीजीपी आनंद जैन ने कहा, “गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया और एक नागरिक घायल हुआ है, लेकिन अब इलाका खतरे से बाहर है. ऑपरेशन अभी भी जारी है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं.” बता दें कि रियासी और कठुआ के बाद पिछले तीन दिनों में जम्मू क्षेत्र में यह तीसरा आतंकी हमला है.
#Army and #Police joint Naka has engaged #terrorist in area of Chattargala area of #Doda . Firefight is going on.
More details to follow— ADGP Jammu (@adgp_igp) June 11, 2024
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह लगातार कर रहे हैं संपर्क
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस हमले को लेकर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास हीरानगर सेक्टर के सैदा गांव में एक घर पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर डीसी कठुआ राकेश मिन्हास के साथ लगातार ऑनलाइन संपर्क में हूं. मैं एसएसपी कठुआ अनायत अली चौधरी के भी संपर्क में हूं जो मौके पर हैं. जिस घर पर हमला हुआ था उसके मालिक से भी फोन पर बात की है. आतंकवादियों की तलाश में अभियान चल रहा है. अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया गया है. मैं और मेरा कार्यालय लगातार संपर्क में हैं और घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रहे हैं.