बोकारो: झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण की नॉमिनेशन प्रक्रिया के तहत चंदनक्यारी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी ने अपना पर्चा भरा. अमर बाउरी, जो तीसरी बार बीजेपी के सिंबल पर चुनावी मैदान में हैं ने नॉमिनेशन से पहले घर में पूजा अर्चना की और विभिन्न मंदिरों में मत्था टेका. भारी समर्थकों के साथ चंदनक्यारी गांव से निकलकर वे बोकारो के चास अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. उनके साथ धनबाद लोकसभा के सांसद ढुल्लू महतो और बोकारो के बीजेपी जिला अध्यक्ष जयदेव राय सहित कई अन्य नेता भी उपस्थित थे. अमर बाउरी ने आईटीआई मोड़ फुटबॉल ग्राउंड में एक सभा को संबोधित किया, जहां कई लोगों ने बीजेपी का दामन थामा. अमर बाउरी ने जेएमएम के प्रत्याशी उमाकांत रजक पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरा नॉमिनेशन कैंसिल करके दिखाएं. मैं बंगाल का रहने वाला हूं, लेकिन मैं झारखंड का बेटा हूं. बता दें कि उमाकांत रजक ने अमर पर झारखंड के मूल निवासी न होने का आरोप लगाया था.

वहीं जेएमएम के प्रत्याशी उमाकांत रजक ने भी अपना नॉमिनेशन पर्चा भरा. वह हाल ही में आजसू से इस्तीफा देकर झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए हैं और इस विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चंदनक्यारी विधानसभा क्षेत्र में यह चुनावी हलचल दोनों दलों के बीच तीखी प्रतिस्पर्धा का संकेत दे रही है.

Share.
Exit mobile version