नई दिल्ली : अमूल के बाद अब पराग ने भी लखनऊ में दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. पराग गोल्ड का एक लीटर वाला पैकेट अब 66 रुपये की जगह 68 रुपये और पराग टोंड का 54 रुपये की जगह 56 रुपये में मिलेगा. बढ़ी हुई कीमतें आज यानी 14 जून की शाम से लागू होंगी. दाम बढ़ने के बाद अब फुल क्रीम दूध 68 रुपये प्रति लीटर और टोंड दूध 56 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा. गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में मदर डेयरी और अमूल ने भी दूध के दाम बढ़ाए थे. दाम बढ़ाने के पीछे कंपनी का तर्क है कि कच्चा दूध खरीदने की लागत बढ़ने के कारण दूध के दाम बढ़ाने पड़े.
दूध की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर मदर डेयरी ने तर्क दिया है कि पिछले कुछ महीनों में दूध खरीदने के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ी है. देशभर में गर्मी और लू के कारण दूध उत्पादन काफी प्रभावित हुआ है. कंपनी पर कच्चे दूध की खरीद की बढ़ी लागत का बोझ थोड़ा कम करने के लिए दूध की कीमतों में करीब 3-4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.
मदर डेयरी के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में रोजाना करीब 35 लाख लीटर दूध की आपूर्ति होती है. इससे पहले पिछले साल फरवरी में दूध की कीमतों में संशोधन किया गया था. इसके बाद कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी. मदर डेयरी ने हर वैरिएंट के पैकेज्ड दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. नई कीमतों के मुताबिक अब फुल क्रीम दूध 68 रुपये प्रति लीटर, भैंस का दूध 72 रुपये और टोंड दूध 56 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.