झारखंड

नगर प्रशासक से मिलने के बाद बोले सांसद संजय सेठ, निगम तय करें अपनी जिम्मेवारी

रांची : सांसद संजय सेठ ने आज रांची नगर प्रशासक अमित कुमार से शहर के विभिन्न मुद्दों को लेकर बातचीत की. जिसमें शहर में बढ़ रहे डेंगू, चिकनगुनिया और शहर की स्वच्छता, साफ सफाई का मुद्दा अहम रहा. सांसद ने नगर प्रशासक को बिंदुवार रांची शहर की समस्याओं से अवगत कराया और उसके तत्काल समाधान का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि घरों से लार्वा मिलने पर घरों के मालिक से जुर्माना लेने की बजाय पहले अपनी व्यवस्था को सुनिश्चित और दुरुस्त करने को कहा. साथ ही यह भी कहा कि यदि नगर निगम अपनी व्यवस्था दुरुस्त कर ले तो ऐसी नौबत ही नहीं आएगी. शहर की साफ सफाई और फॉगिंग ऐसी चीज हैं, जिसपर अमल करें तो काफी हद तक डेंगू और चिकनगुनिया के प्रकोप को रोका जा सकता है. इस मुद्दे पर नगर प्रशासक ने संसद से कहा कि शहर में फॉगिंग और साफ सफाई का कार्य चल रहा है. इसमें युद्ध स्तर पर तेजी लाई जा रही है.

शहर में कचरा डंप पर रोक लगे

वहीं सांसद ने बड़ा तालाब के समीप अवधूत आश्रम सहित शहर के कई क्षेत्रों में कचरा डंप करने पर रोक लगाने और जमा कचरा को हटाने का निर्देश दिया. साथ ही स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का बेहतर रख रखाव करने को कहा. इसके अलावा बड़ा तालाब के किनारे पर स्थित शाहदेव घाट की ग्रिलिंग करने का निर्देश दिया गया. सांसद ने नगर प्रशासक को बताया कि झिरी में गेल के द्वारा कचरा संधारण प्लांट लगाया जा रहा है. वहां गीला और सूखा कचरा अलग-अलग भेजने की व्यवस्था करनी चाहिए. लेकिन अभी भी गीला और सूखा कचरा अलग-अलग एकत्र नहीं किया जा रहा है. इसके लिए सख्ती करने की जरूरत है ताकि कचरा संधारण प्लांट ससमय चालू हो सके और उसका लाभ भी मिल सके.

खराब स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करें

रांची शहर के हर मोहल्ले में खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक करने और मोहल्ले, गलियों में पर्याप्त और समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस पर नगर प्रशासक ने बताया कि अभी उनके पास 12000 लाइट आई है. जहां भी आवश्यकता होगी, वहां लाइट लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि शहर में तीन-तीन फ्लाई ओवर का काम चल रहा है. इस वजह से जहां-तहां गड्ढे हो गए हैं. उन गड्ढों के आसपास पानी जमा हो रहा है. इससे भी महामारी फैलने की आशंका है. इसलिए इन स्थानों पर भी ब्लीचिंग और फागिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. वहीं शहर में सार्वजनिक शौचालय की नियमित साफ-सफाई कराने को कहा.

 

 

Recent Posts

  • झारखंड

हेमंत सोरेन कल लेंगे शपथ, झारखंड में नई सरकार का आगाज़

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…

5 hours ago
  • झारखंड

इंडियन डिप्लोमैट का रूस की सोनिया पर आया दिल, बाबामंदिर में रचाई शादी

देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…

8 hours ago
  • देश

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री बरामद

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…

9 hours ago
  • झारखंड

कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण का सर्वे पूरा, जल्द शुरू होगा काम

रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…

9 hours ago
  • झारखंड

हेमंत सोरेन ने दिवंगत विधायक पिता को दी श्रद्धांजलि, सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट

रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…

9 hours ago
  • झारखंड

हेमंत सोरेन ने शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि

रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…

10 hours ago

This website uses cookies.