बोकारो: दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, महासचिव वकील प्रसाद महतो के साथ बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी से उपायुक्त कार्यालय बोकारो में मुलाकात की. मंत्री ने बोकारो उपायुक्त से जिले से संबंधित रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया. मंत्री ने उपायुक्त को कहा कि वर्ष 2015 मे जब वह गोमिया विधानसभा का नेतृत्व कर रहे थे, उसी समय उनके द्वारा विधानसभा में बेरमो अनुमंडल को जिले का दर्जा मिलने सम्बंधित आवाज बुलंद किया गया था. सरकार ने आश्वासन देते हुऐ निर्देश दिया था कि बोकारो जिले के उपायुक्त एवं आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर हजारीबाग से जिले से सम्बंधित प्रतिवेदन प्राप्त हो जाने पर जिला बनाने सम्बंधित कार्रवाई की जाएगी. दुर्भाग्य से इस संबंध मे आज तक कोई रिपोर्ट समर्पित नहीं की जा सकी है.
42 दिनों से जारी है धरना
उन्होंने कहा कि वर्तमान में अधिवक्ता संघ की अगुवाई में बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति लगातार संघर्षरत है. संघर्ष समिति के तत्वाधान में पिछले 42 दिनों से धरना जारी है. 16 जनवरी को करवाई करते हुऐ योगेंद्र प्रसाद के नेतृत्व मे अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी एवं संघर्ष समिति के 11 सदस्यों की टीम ने उपायुक्त, बोकारो से मिल कर जिला बनाने संबंधी रिपोर्ट अविलंभ समर्पित करने का निर्देश दिया गया. इसी संदर्भ में राज्य के पूर्व ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो ने भी बेरमो अनुमंडल को जिले का दर्जा देने का जोरदार समर्थन किया. इस मौके पर कुलदीप प्रजापति, मुकेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार श्रीवास्तव, मिथुन चंद्रवंशी, मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: कामरेड महेंद्र सिंह का 19वां शहादत दिवस, लोगों ने उनके बलिदान को किया याद