बिहार: नवगछिया में एक दामाद ने मुंह मांगा दहेज न मिलने से अपने परिवार के साथ खुद के अपहरण की झूठी साजिश रच डाली. जिसके बाद अपने पत्नी समेत ससुराल वालों पर झूठा मामला दर्ज करवा दिया. मामला दर्ज होने के बाद रंगरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को बरामद कर लिया है. SDPO ओम प्रकाश ने बताया कि 12 अप्रैल को नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला के रहने वाले विजय कुमार ने आवेदन दिया गया था. जिसमें कहा गया था कि उसके भाई का अपहरण ससुराल पक्ष द्वारा कर लिया गया है. उनके भाई दिनेश कुमार गुप्ता की हत्या कर ससुराल वालों ने शव को गंगा नदी में फेंक दिया है.
‘अपहृत दिनेश कुमार गुप्ता बरामद’
इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर डीआईयू नवगछिया की एक टीम गठित की गई. गठित टीम ने 24 घंटे के अंदर अपहृत दिनेश कुमार गुप्ता को पटना के एग्जीबिशन रोड के पास से बरामद कर लिया.
‘MBBS डॉक्टर बताकर 2023 में की थी शादी’
पूछताछ के दौरान दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2023 में जहांगीरपुर वैसी के रहने वाले शैलेश कुमार गुप्ता की बेटी से हुई थी. शादी के वक्त लड़का के परिजनों ने लड़का को एमबीबीएस डॉक्टर बताया था, जब कि वह एक झोला छाप डॉक्टर था.
‘दहेज में 10 लाख रुपए की और की गई थी मांग’
जानकारी के मुताबिक शादी में लड़का को दहेज में आठ लाख रुपया और अन्य सामान दिया गया था. शादी के बाद लड़का और उसके परिजनों ने लड़की पक्ष से 10 लाख रुपया की फिर से मांग की. मगर, दहेज न मिलने पर लड़का और परिजनों ने साजिश रचकर पहले दिनेश कुमार गुप्ता को ससुराल भेज दिया. फिर दिनेश ससुराल से पटना के लिए निकला. इसके बाद परिजनों के द्वारा थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी गई.