रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के अंतर्गत नवचयनित 35 लॉ एग्जीक्यूटिव, 4 एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और 21 अस्सिटेंट इंजीनियर को नियुक्ति पत्र सौंपा. कार्यक्रम में मंत्री रामेश्वर उराव, मंत्री वैद्यनाथ राम मौजूद रहे. उन्होंने नेतरहाट की तर्ज पर बनने वाले स्कूलों का भी शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने कहा बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार उनके साथ है. हमने बच्चों के लिए दायरा बढ़ाया है और सभी क्षेत्रों में उनकी पहचान बनाने का अवसर दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार हर साल 25 बच्चों को विदेशों में पढ़ाई के लिए भेजती है, जिसका पूरा खर्च सरकार वहन करती है.

60 स्कूलों को किया सम्मानित

इससे पहले मुख्यमंत्री ने नेतरहाट आवासीय स्कूलों की तर्ज पर खूंटपानी-चाईबासा, नवाडीह-बोकारो और मसलिया-दुमका में विद्यालय भवन का ऑनलाइन शिलान्यास किया. उन्होंने स्कूल सर्टिफिकेशन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 60 स्कूलों को भी सम्मानित किया. इसके अलावा उन्होंने जैक, सीबीएसई और आईसीएसई के कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया. मुख्यमंत्री ने 70 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं. उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को 3 लाख रुपये का लैपटॉप और 1 मोबाइल फोन देकर सम्मानित किया. यह कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

Share.
Exit mobile version