गिरिडीह: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन रविवार को गिरीडीह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 116 तालाबों के निर्माण का शिलान्यास किया. इस परियोजना के अनुसार 5831 हेक्टेयर जमीन में सिंचाई किया जाएगा. सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि इस योजना के तहत यहां के खेतों को 12 महीना पानी मिलेगा, साल में तीन बार खेती किया जाएगा, फसल के अलावा मछली पालन के भी अवसर मिलेंगे. उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार के खिलाफ हेमंत बाबू के नेतृत्व में हम लोगों ने लड़ाई लड़ी है. भाजपा ने अपने कार्यकाल में एक भी मेगा लिफ्ट योजना का शुरुआत नहीं किया. हमारी सरकार किसानों के लिए प्रतिबद्ध है. इसलिए लिफ्टिंग योजना लाया गया.
हर खेतों को पानी मिल पाए इसीलिए मेगा लिफ्ट योजना लाया जा रहा है. केंद्र ने झारखंड का पैसा रोक रखा है. यहां की भौगोलिक स्थिति एक समान नहीं है. जमीन उच्च-नीच रहने की वजह से मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना लाया गया, इससे हमारे किसान भाई मजबूत होंगे. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के साथ अन्याय हुआ है. यह सरकार आप की इच्छा आपके मुताबिक चलने वाली है. इसीलिए आपके लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि यह सरकार जन-जन की सरकार है. बीजेपी ने सिर्फ झारखंड ही नहीं पूरे देश को धोखा दिया है.
ये भी पढ़ें: रिटायर्ड सीसीएल कर्मी के घर डकैती, 20 लाख का जेवरात व नगद ले भागे अपराधी